Sat. Apr 19th, 2025

21+ Desh Bhakti Shayari Hindi Mai – देश भक्ति शायरी इन हिन्दी

Desh Bhakti Shayari

Desh Bhakti Shayari in Hindi  के इस लेख में आपका स्वागत है, आइये पढना शुरू करे-

दोस्तों आप चाहे तो ये जो इस लेख में देश भक्ति पर शायरी मै अपडेट कर रही हूँ  उनको आप आने वाले गणतंत्र दिवस या फिर स्वंतंत्र दिवस पर अपने व्हाट्सअप पर स्टेटस के रूप में अपडेट कर सकते हैं.

नोट – जब कोई भी त्यौहार आता है, हम शायरी, वॉलपेपर या फिर gifs अपने जानकारों के साथ शेयर कर सकते हैं. गणतंत्र और स्वंतंत्र दिवस हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. इसलिए चलिए इस बार इन देशभक्ति कविता के साथ-साथ इन देश भक्ति शायरी को भी शेयर करे.देश-भक्ति-gifs 21+ Desh Bhakti Shayari Hindi Mai - देश भक्ति शायरी इन हिन्दी

ज़रूर पढ़े – Top 5 Desh Bhakti Kavita in Hindi – हिंदी भाषा में देश भक्ति गीत

21+ Desh Bhakti Shayari in Hindi – Desh Bhakti Shayari Photos

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना
हैप्पी रिपब्लिक डे….!!@

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं….!!@

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…!!@

image-2-compressed-2-1 21+ Desh Bhakti Shayari Hindi Mai - देश भक्ति शायरी इन हिन्दी

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ….!!@

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है…!!@

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
* जय-हिन्द *

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है….!!@

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है…!!@

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा…!!@

desh-bhakti-shayari-image 21+ Desh Bhakti Shayari Hindi Mai - देश भक्ति शायरी इन हिन्दी

  • इस वतन के रखवाले हैं हमशेर ए जिगर वाले हैं हममौत से हम नहीं डरतेमौत को बाँहों में पाले हैं हमवन्दे मातरम….!!@

  • कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे….!!@

  • गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया हैसुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया हैदिल से तुमको नमन हैं करतेये आजाद वतन जो दिलाया है….!!@

  • तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलामचूम लूँ मैं उस जुबां को जिस पे आये तेरा नामसबसे सुन्दर सुबह तेरीसबसे सुन्दर तेरी शामतुझ पे दिल कुरबानऐ मेरे प्यारे वतन,ऐ मेरे पिछड़े चमनतुझ पे दिल कुर्बान।।

  • सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!

  • जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोलीजब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होलीक्या लोग थे वो अभिमानीहै धन्य वो उनकी जवानीजय हिन्द!!

  • सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है वो देश हमारा है, वो देश हमारा है जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है वो देश हमारा है, वो देश हमारा है…!!@

  • आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!

  • अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैंआजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैंवंदन करो उन सेनानियों कोजो मौत के आँचल में जिए जाते हैं…!!@

desh-bhakti-shayari-image-e1741621416527 21+ Desh Bhakti Shayari Hindi Mai - देश भक्ति शायरी इन हिन्दी

खींच दो अपने सूखे जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये ना रावण कोई
तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे
छू ना पाये सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो….!!@

ये दुनिया….एक दुल्हन
ये दुनिया….एक दुल्हन…दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India…!!@

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है…!!@

दोस्तों Desh Bhakti Shayari in Hindi के इस कलेक्शन मै अब यही पर अंत कर रही हूँ, आप शायरी इन हिंदी को देश भक्ति sms के तौर पर अपने जानकारों के साथ शेयर ज़रूर करे. इस लेख को पढने के लिए धन्यवाद.

ज़रूर पढ़े –

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *