Mahindra Thar 5 Door Launched In India & Price: आज के इस आर्टिकल में हम महिंद्रा थार फाइव डोर (Mahindra Thar Five Door) के बारे में बात करेंगे. बात करेंगे इस गाड़ी के लॉन्च डेट (Mahindra Thar 5-Door Launch Date) यानी यह गाड़ी भारत में कब तक लांच होगा, इस गाड़ी में क्या-क्या फीचर्स आएंगे, इस गाड़ी में माइलेज क्या होगा, इस गाड़ी में कौन-कौन सा नया इंजन ऑप्शन आपको देखने के लिए मिलेगा और तो और इस गाड़ी का एक्सपेक्टेड ऑन रोड प्राइस भी बताएंगे क्योंकि सीरियसली इस बार जो महिंद्रा थार फाइव डोर के साथ आने वाला है वह बिल्कुल कंपटीशन को डिस्ट्रॉय कर देने वाला है.
Mahindra Thar 5 Door Launched In India and Expected Price
हम लोग महिंद्रा थार को एक ओल्ड स्कूल off roader के तौर पर जानते थे जिसमें कोई खास फीचर्स नहीं आता था लेकिन इस बार जो इसका Mahindra Thar Facelift 2024 आने वाला है Five Door के साथ, इस बार महिंद्रा कंपनी ने इसमें फुल ऑन टेक्नोलॉजी को ऐड कर दिया है लेकिन इसके फीचर्स के बारे में जानने से पहले हम लोग इस गाड़ी के लॉन्च डेट के बारे में बात कर लेते हैं.
इस दिन लॉन्च होगी महिंद्रा थार 5-डोर प्राइस/कीमत जाने
तो यह गाड़ी का लॉन्च डेट में अभी थोड़ा सा समय है क्योंकि यह गाड़ी इस साल यानी 2024 में अप्रैल से लेकर के अगस्त तक भारत में लॉन्च हो सकता है. आगे बढ़ते हैं इस गाड़ी के इंजन के तरफ तो जैसे कि आपको पता होगा कि जो अभी मौजूदा महिंद्रा थार हम लोगों को देखने को मिलता है उसमें महिंद्रा का ओल्ड जनरेशन वाला एमहॉक डीजल और एमहॉक पेट्रोल इंजन आता है लेकिन यह जो नया महिंद्र थर होगा उसमें आपको न्यू वर्जन वाला एमहॉक इंजन देखने के लिए मिलेगा जो हम लोगों को Mahindra XUV 700 और Scorpio N में देखने के लिए मिलता था लेकिन जो उसका Tune होगा वह एग्जैक्ट स्कॉर्पियो Nके जैसा होगा.
जो इसका नया वाला डीजल इंजन होगा जो 5 Door महिंद्रा थार में आप लोगों को देखने के लिए मिलेगा उसमें से 2200 सीसी डिस्प्लेसमेंट मिलेगा और वह इंजन 172 bhp के साथ-साथ 400 nm का torque प्रोड्यूस करेगा, उसके साथ जो पेट्रोल इंजन होगा उसमें भी आपको 2000 सीसी का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलेगा जो की स्कॉर्पियो n के जैसा 200 bhp के साथ-साथ 370 nm का torque प्रोड्यूस करेगा और ऑटोमेटिक के साथ 400 nm का torque प्रोड्यूस करेगा.
दोनों इंजन आपको सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक और 6 फीट टॉप कनवर्टर गियर बॉक्स के साथ मिलेगा और उसके साथ-साथ रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों आएंगे.
New Mahindra Thar 5 Door Features
नेक्स्ट अगर हम लोग इस कार के फीचर्स के तरफ जाएं तो नया महिंद्रा थार में आप लोगों को सनरूफ भी मिलेगा, इसमें आपको 10-12 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिलेगा, 360 डिग्री कैमरा मिलेगा और भी बहुत सारे मॉडर्न फीचर्स इस गाड़ी में ऐड हो जाएंगे. उसके साथ-साथ अगर हम इसके लुक्स के बारे में बात करें तो लुक्स में इसका रोड प्रसेंस और भी ज्यादा मैसिव होने वाला है क्योंकि यह गाड़ी पहले से ऊंचा हो जाएगा, पहले से चौड़ा हो जाएगा, पहले से लंबा हो जाएगा, जिसकी वजह से महिंद्रा थार फाइव डोर में आपको और भी ज्यादा कमाल का रोड प्रेजेंट देखने के लिए मिलेगा.
Mahindra Thar 5 Door Expected Price In India 2024
सबसे आखिर में अगर हम लोग इस गाड़ी के प्राइसिंग के बारे में बात करें तो यह गाड़ी का स्टार्टिंग एक्सपेक्टेड प्राइस 15 लाख रुपए हैं तो यह था महिंद्रा थार फाइव डोर से रिलेटेड न्यूज. आपका क्या कहना है इस बारे में, कमेन्ट में हमें बताए.