Best Lifetime Free Credit Cards 2024: अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना चाहते है और आप चाहते हैं कि आपको बिना किसी एनुअल चार्ज के, बिना किसी जॉइनिंग चार्ज के क्रेडिट कार्ड मिले जिसमें आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सके या अलग-अलग चीजों पर आप ऑनलाइन किसी न किसी या ऑफलाइन परचेस करने पर आपको कुछ ना कुछ बेनिफिट मिल सके तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए होने वाला है क्योंकि आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड इन इंडिया 2024 (Top 5 Best Lifetime Free Credit Card in India 2024) के बारे में जिसमें हम बात करने वाले हैं ऐसे पांच लाइव टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे इसके सारे फीचर और सारी बातें जो आपको जानना जरूरी है.
1. Kotak League Platinum Credit Card | Top 5 Best Lifetime Free Credit Card in India 2024
Best लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड में आता है कोटक बैंक का League प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड. यह जो क्रेडिट कार्ड है, इसके अंदर अगर बात करें हम तो देखिए कभी-कभी यह जो आपको 499+ जीएसटी में लगता है लेकिन ज्यादातर वक्त आपको यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड देखने को मिलता है. अगर आपको Annual Charge, Joining Charge लग रहा है तो उस कंडीशन में क्रेडिट कार्ड अप्लाई ना करें, लेकिन अगर आपको lifetime free credit card मिल रहा तो बिल्कुल आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसमें जो आपको बेनिफिट्स जो देखने को मिल रहा है वह बेनिफिट देखने को मिलता है. अगर आपके 2 लाख या उससे ज्यादा कि अगर आपकी शॉपिंग होती तो स्पेशल कैटेगरी में आपको हर 150 रुपए की खरीदी करने पर जो है वह आपको 8 रिवॉर्ड पॉइंट देखने को मिलते हैं, इसके अलावा other कैटेगरी में 4 रिवार्ड पॉइंट्स देखने को मिलेंगे और 2 लाख रुपये से ज्यादा कि अगर आप शॉपिंग करते हैं तो उस कंडीशन में स्पेशल कैटिगरी में आपको हर 150 रुपए की खरीदी करने पर 1 रिपोर्ट पॉइंट मिलते हैं और Other कैटेगरी में भी यहां पर जो आपको 1 रिपोर्ट पॉइंट देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा आपको 5000 रिपोर्ट पॉइंट देखने को मिलते हैं अगर उनकी जो reward पॉइंट है यह आपको तब देखने को मिलते हैं जब आप इनका जो है वह एनुअल चार्ज पे करते हैं या जोइनिंग चार्ज पे करते हैं और इसके एक रिवार्ड पॉइंट की जो वैल्यू होती है वो होती है 25 पैसे की. यहां पर एक अच्छी बात यह है कि जब इनका 6 महीने में 125000 से ज्यादा कि अगर आप शॉपिंग कर लेते हैं तो आपको 4 कंप्लीमेंट मूवी टिकट भी देखने को यहां पर मिल जाते हैं.
2. Axis Bank NEO Credit Card
अब हम बात करते है एक्सिस बैंक के नियो क्रेडिट कार्ड की वैसे ही क्रेडिट कार्ड जो है वह अभी प्रजेंट टाइम में लाइफटाइम में फ्री क्रेडिट कार्ड है लेकिन ज्यादातर जो है वह आपको ₹250 में पहले आपको मिलता था लेकिन अभी कुछ समय से जो है वह यह वाला क्रेडिट कार्ड को लाइफटाइम फ्री देखने को मिलता है. बेसिकली जो क्रेडिट कार्ड है इस क्रेडिट कार्ड की खासियत यह कि अगर आप zomato पर बहुत ज्यादा ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं तो यह वाला क्रेडिट कार्ड बिल्कुल आपको लेना चाहिए क्योंकि यहां पर 40% का एक अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलता है यानी 40% का आपको zomato पर डिस्काउंट मिलता है.
इसके अलावा उनके अलग अलग कैटेगरी है जहां पर जो अब आपको डिस्काउंट देखने को मिल जाता है जैसे की 10% जो आपको मूवीस, ग्रॉसरी, ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो वहां पर आपको डिस्काउंट देखने को मिल जाता है. अगर आप ऑफलाइन, ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, इनके अलावा तो आपको 2 रीवार्ड प्वाइंट देखने को मिलते हैं. ₹200 की खरीदी करने पर यानि हर दूसरे रुपए की खरीदी पर करने पर आपको 2 रिवार्ड पॉइंट देखने को मिलते हैं प्लस इनका अलग-अलग काफी सारे रेस्टोरेंट से टाइप है. यहां पर भी आपको 15% का जो है वह आपको एक अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिल जाता है और एक अच्छी बात है कि जब भी आप फर्स्ट ट्रांजैक्शन करते हैं इस क्रेडिट कार्ड से तो आपको ₹300 तक का कैशबैक मिल जाता है.
3. IDFC First Bank Millennia Credit Card
इसके बाद आता है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मिलेनियम क्रेडिट कार्ड. यह जो क्रेडिट कार्ड है यह बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड है यह इसलिए क्रेडिट कार्ड मैं बोल रहा हूं क्योंकि इसमें सबसे पहले आपको बेनिफिट तो मिल जाता है और अगर आपका बर्थडे है और अगर आप ₹20000 से ज्यादा की 1 महीने में शॉपिंग कर लेते है तो आपको 10x का रिवार्ड पॉइंट मिलता है. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो 6x का reward पॉइंट मिलता है और अगर आप ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं तो भी आपको 3X का रिवार्ड पॉइंट देखने को मिल जाता है.
अब ये जो रिवॉर्ड पॉइंट मिल रहा है यह मिलता है आपको हर 150 रुपए की खरीदी करने पर यह आपको रिवार्ड पॉइंट देखने को मिल जाते हैं. यहां पर भी एक रिवार्ड पॉइंट की जो वैल्यू होती है वो होती है 25 पैसे की, आप कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको चार रेलवे लॉन्च एक्सेस भी देखने को मिल जाते हैं यानी हर Quarter में आपको 1 लॉन्च एक्सेस भी देखने को इस क्रेडिट कार्ड में देखने को मिल जाते हैं. साथ-साथ रोड साइड असिस्टेंट का भी जो है वह सर्विस आपको दी गई जो की वर्थ रखता है. 1399 का तो यह भी एक एक्स्ट्रा बेनिफिट जो है वह आपको इस क्रेडिट कार्ड में देखने को मिल जाता है.
4. Federal Bank Scapia credit card
इसके बाद आता है फेडरल बैंक का Scapia क्रेडिट कार्ड. यह क्रेडिट कार्ड में किसी भी तरीके का आपको जॉइनिंग चार्ज और एनुअल चार्ज नहीं लगता है. इस क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी तरीके का, जैसे आप फौरन जाते हैं तो आपको किसी भी तरीके का ट्रांजैक्शन करने पर आपको कोई चार्ज नहीं लगता है यानि शून्य ब्रोकरेज शुल्क आपको देखने को मिल जाता है. इसके अलावा भी अगर आप बात करें तो यहां पर 10% जो है वह आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन इनके एलिजिबल जो भी ट्रांजैक्शन रहते हैं वहां पर आपको 10% जो है Scapia Coin देखने को मिलते हैं और अगर आप किसी तरीके की ट्रैवलिंग बुकिंग कर रहे हैं तो उस कंडीशन में भी आपको 20% का आपको एक अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलता है.
हालांकि ये जो डिस्काउंट है उनकी जो Scapia Application है वहां से आपको देखने को मिल जाता है. तो कुल मिलाकर एक अच्छा खासा आपको कैशबैक देखने को मिल रहा है. अगर ऑनलाइन ऑफलाइन ही Other कैटेगरी में बात करें तो यहां पर 1 scapia coin की जो वैल्यू होती है वह होती है 20 पैसे यानी कि आपके पांच scapia कॉइन की वैल्यू होगी यहां पर ₹1. साथ ही साथ आपको अनलिमिटेड डोमेस्टिक लॉन्च एक्सेस भी देखने को मिलता है जहां पर आपको हर महीने अगर ₹5000 या उससे ज्यादा कि आप शॉपिंग करते हैं तो अगले महीने अनलिमिटेड डोमेस्टिक लॉन्च एक्सेस देखने को इस क्रेडिट कार्ड में मिल जाता है.
5. Amazon Pay ICICI Credit Card
इसके बाद आता है बहुत ही ज्यादा फेमस क्रेडिट कार्ड. बात करते हैं अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की. अभी जो अमेज़न पे का ऐसे ऐसे क्रेडिट कार्ड है इसके अंदर देखिए वेलकम बेनिफिट में आपको 2000 वर्थ का जो है वह अलग-अलग कैटेगरी में आपको कैशबैक देखने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही साथ 3 महीने का आपको प्राइम मेंबरशिप देखने को मिल जाती है. अब यह जो क्रेडिट कार्ड है इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप ऑनलाइन में अगर आप बहुत ज्यादा शॉपिंग करते और स्पेशली अमेजन पर तो यह वाला क्रेडिट कार्ड बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड है. इसके जो केटेगरी है वह अलग-अलग कैटेगरी है.
पहले इसमें जैसे प्राइम मेंबर की अगर हम बात करें तो प्राइम मेंबर में आपको 5% का जो वह फ्लैट कैशबैक देखने को मिल जाता है इसके अलावा जैसे अगर में आप नों प्राइम मेंबर है तो भी उस कंडीशन में 3% का फ्लैट कैशबैक देखने को मिल जाता है. ये जो भी कैशबैक है इस बात का आपको ध्यान रखना है इंस्टेंट कैशबैक नहीं है आपको अमेजन के जो पे वॉलेट है उसके अंदर आपको यह वैल्यू का जो भी अमाउंट है डिस्काउंट है वह आपको देखने को मिल जाता है. अब अगर हम नॉर्मली बात करें की अमेजन के अलावा भी अगर आप जैसे ऑफलाइन ही ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो उस कंडीशन में जो अमेजन पे की जो केटेगरी है वहां पर अगर आप जो भी उनके मर्चेंट है वहां से भी अगर आप किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन करते हैं तो यहां पर आपको 2% का जो होगा आपको अच्छा खासा कैशबैक देखने को मिलता है.
ये थे कुछ Top 5 Best Lifetime Free Credit Card in India 2024. तो आप कौन-सा क्रेडिट कार्ड लेना पसंद करेंगे, कमेन्ट करके जरूर बताए.