window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-B9WXCH37G8'); रोहित शर्मा का भूख वाला बयान: क्या ईशान किशन को मिला संदेश?
Mon. Dec 23rd, 2024
Advertisement

रोहित शर्मा का ‘भूख’ वाला बयान: क्या ईशान किशन को मिला संदेश? | Rohit Sharma’s ‘hunger’ statement: Did Ishan Kishan get the message?

By usvoicenews.com Feb 28, 2024
Rohit Sharma's 'hunger' statement: Did Ishan Kishan get the message? Rohit Sharma's 'hunger' statement: Did Ishan Kishan get the message?

भारतीय टीम ने रांची टेस्ट अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम इंडिया ने थोड़ी मशक्कत जरूर लगी लेकिन 5 विकेट होकर अपने नाम कर लिया. भारत ने इंग्लैंड को रांची में पांच विकेट से हराया और इसी के साथ सीरीज में अजय बड़त भी बना ली है यानी की पांच मैच की सीरीज टीम इंडिया के नाम हो चुकी है.

Must Read: इस दिन लॉन्च होगी महिंद्रा थार 5-डोर प्राइस और कीमत जाने | Mahindra Thar 5 Door Launched In India & Price

टेस्ट क्रिकेट में ‘जुनून’ की मांग! रोहित शर्मा का बयान चर्चा में Demand for ‘passion’ in Test Cricket! Rohit Sharma’s statement in discussion

टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में तीन एक से आगे है और आखरी और पांचवा मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. हालांकि रांची टेस्ट जीतने के बाद रांची टेस्ट में मिली टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद क्रिकेट के गलियारों में कैप्टन रोहित शर्मा का एक बयान चर्चा में बना हुआ है. अब रोहित शर्मा के इस बयान को इनडायरेक्ट तौर पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर से भी जोड़ा जा रहा है तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर ऐसा क्या कह दिया.

IND-Vs-ENG-Jurel-and-Gills-heroics-help-India-secure-series-win-in-Ranchi रोहित शर्मा का 'भूख' वाला बयान: क्या ईशान किशन को मिला संदेश? | Rohit Sharma's 'hunger' statement: Did Ishan Kishan get the message?
IND Vs ENG Jurel and Gill’s heroics help India secure series win in Ranchi

रोहित शर्मा ने लिया ‘छुपाकर’ निशाना! क्या ईशान किशन का चयन होगा प्रभावित? | Rohit Sharma takes a ‘hidden’ aim! Will Ishan Kishan’s selection be affected?

दरअसल रांची टेस्ट जीतने के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस करने आए तब उनसे टेस्ट क्रिकेट को लेकर कुछ सवाल किए गए, रोहित शर्मा ने अपने बयान ने कहा…

टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है अगर आपको कामयाब होना है तो आपके अंदर वह भुख होनी चाहिए जिन लड़कों में भूख है हम उन्हीं को मौका देंगे, जिन लड़कों को भूख नहीं है उन्हें मौका नहीं मिलेगा और यह पता चल जाता है कि किन खिलाड़ियों के अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने की भुख है, किन लोगों को यहां रहना है किन लोगों को यहां नहीं रहना है, वह पता चल जाता है. अगर हंगर नहीं है तो उन्हें खिलाकर कोई फायदा नहीं.

रोहित शर्मा के इस बयान को इनडायरेक्ट रूप से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर जोड़ा जा रहा है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों ही टीम से बाहर चल रहे हैं. ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से ही कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेला है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ईशान किशन ने ब्रेक की मांग की थी. बीसीसीआई ने ब्रेक पर दिया लेकिन ब्रेक मिलने के बाद वह दुबई में पार्टी करते हुए नजर आए, इसके बाद ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ हुई T20 सीरीज में भी नहीं चुना गया और फिर टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बनाया गया. इतना ही नहीं ईशान किशन को लेकर राहुल द्रविड़ ने भी कहा था टीम इंडिया के हेड कोच डेविड ने कहा था कि अगर टीम में वापसी करनी है तो उनको प्रोफेशनल मैच खेलना पड़ेगा यानी कि रणजी ट्रॉफी खेलने पड़ेगी लेकिन इसके बाद भी ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेल.

हालांकि अब खबरें है की ईशान किशन आईपीएल 2024 से पहले T20 टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन ईशान किशन ने राहुल द्रविड़ की बात नहीं मानी. बीसीसीआई के सचिव ने भी वार्निंग दी थी कि जो प्लेयर सीधा आईपीएल खेलना चाहते हैं ऐसा नहीं होगा. आपको रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलना पड़ेगा लेकिन उसके बाद भी ईशान किशन ने ऐसा नहीं किया.

क्या रोहित शर्मा ने ईशान किशन को दिया ‘अंतिम चेतावनी’? Did Rohit Sharma give Ishan Kishan the ‘final warning’?

साथी Shreyas Iyer को लेकर भी खबरें सामने आई जो पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे आउटपरफॉर्म नजर आए लेकिन तीसरे, चौथे और पांचवें मैच में उनका टीम में शामिल नहीं किया गया. खबरें थी कि Shreyas Iyer फिर भी नहीं है लेकिन बीसीसीआई को जो मेल आया एमसीए का उसमें बताया गया कि Shreyas Iyer पूरी तरीके से फिट है लेकिन फिर भी वह क्रिकेट नहीं खेल रहे यानी कि वह भी सीधा आईपीएल को प्राथमिकता दे रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा तो ऐसे में रोहित शर्मा के इस बयान को टेस्ट क्रिकेट के अंदर भूख वाले बयान को ईशान किशन और Shreyas Iyer से लेकर जोड़ा जा रहा है.

वैसे रोहित शर्मा ने आगे अपने बयान में कहा… हमेशा ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम हित को व्यक्तिगत प्राथमिकता पर वरीयता दें. इन खिलाड़ियों ने ऐसा ही किया कि हमारे लिए बहुत अच्छा है. इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया उन्होंने जताया कि वह टीम में होना डिजर्व करते हैं रोहित शर्मा ने एक तरह से दुर्ग जुरल आकाशदीप और सरफराज खान जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों की तारीफ की. इस सीरीज में अभी तक इन सभी युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है.

यशसवी जायसवाल सीरीज के लीडिंग स्कोरर है और 650 से ज्यादा रन बना चुके हैं जबकि सरफराज खान को राजकोट टेस्ट में डेबू का मौका मिला था और टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ा, शानदार फार्म में भी नजर आए जबकि रांची टेस्ट के असली हीरो रहे विकेट कीपर बल्लेबाज ग्रुप जुड़े पहली पारी में उनके बल्ले से 90 रन निकले जबकि दूसरी पारी में उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 39 रनों की उपयोगी पारी के लिए अंतिम में उनका प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया.

आकाशदीप को भी रांची टेस्ट में डेबू का मौका मिला था और उन्होंने पहली पारी में तीन बड़े विकट चटकाए थे. रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ यह भी कहा कि टीम इंडिया में कई सारे ऐसे युवा खिलाड़ी है जो पहले कभी टेस्ट मैच नहीं खेले थे. पहले तो उन्हें ड्रेसिंग रूम को समझने की जरूरत थी फिर यह जानना जरूरी है कि हम एक टीम के तौर पर क्या चाहते हैं. यह खिड़की खुले दिमाग के साथ उतरे और जो टीम को जरूरत थी वैसे ही करके दिखाया. मैंने सभी को खुले दिल से शाबाशी देना चाहता हूं बाकी में रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को तारीफ करने का उनकी कोई मौका नहीं छोड़ा. इस बात में कोई शक नहीं है की टीम इंडिया ने अगर यह सीरीज जीती है. कैप्टन रोहित शर्मा ने अगर यह सीरीज अपने नाम की है तो उसमें युवा खिलाड़ियों का बहुत बड़ा क्रेडिट देखने को मिला.

Also Read: भारत का बड़ा बयान, रूस में मची खलबली! जयशंकर ने दिया करारा जवाब | Indians in Russian Army

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *