Sexy Collection of Good Night Shayari in Hindi Font: usvoicenews.com के इस 20+ शुभ रात्रि शायरी लेख में सभी विसिटर्स का हार्दिक स्वागत है| अगर आप shubh ratri shayari in hindi के खोज में यहाँ तक आ पहुचे हैं तो आप इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको आपके दोस्तों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पती(Husband), पत्नी(Wife), भाई-बहन सभी के लिए बेस्ट शुभ रात्रि शायरी मिलेगी.
अक्सर पुरे दिन बिजी (busy schedule) होने की वजह से अक्सर हम अपने करीबी लोगो को समय नहीं दे पाते हैं, रात्री के वक़्त आप जब फ्री हो जाते हैं तो आप फेसबुक, व्हाट्सअप या किसी और सोशल मीडिया की मदद से अपने करीबी के साथ अच्छा समय व्यतीत(spend) करते हैं| ढेर सारी चैट के बाद जब आखिर में आप उनको एक प्यार भरा शुभ रात्रि संदेश शेयर करे तो यक़ीनन ही उनको अच्छा लगेगा.
20+ सेक्सी शुभ रात्रि शायरी इन हिंदी और फोटो
दोस्तों आज कल सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इन्स्टाग्राम इत्यादि पर शुभ रात्रि फोटो या खुद से बनाया हुआ शुभ रात्रि चित्र शेयर करने का ट्रेंड चला हुआ है, इस वजह से मै इस लेख में आपके लिए good night shayari wallpaper का भी कलेक्शन बना के अपडेट कर रही हूँ.
ज़रूर पढ़े –
- Happy Holi 2025 | होलिका दहन का रहस्य | रंगों के त्योहार की अनोखी परंपरा
- Valentine’s day celebration ideas 2025 | Best Gift ideas
Good night Shayari In Hindi For Friends
शायद भगवान ने दोस्तों के रूप में हमें इस पृथ्वी पर सबसे अच्छा और सच्चा तोहफा दिया है, क्यूंकि उन्ही दोस्तों के साथ हम अपने बहुत सरे सीक्रेट्स शेयर करते हैं, बहुत यादे जुड़ी हैं उन दोस्तों के साथ तो फिर क्यों ना अब एक शुभ रात्रि पर शायरी उनको भी हम शेयर करे? तो चलिए पढ़िए और फिर इन शुभ रात्रि शायरी फेसबुक से शेयर कीजिये-
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं…!!@
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था….!!@रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं….!!@हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये…!!@दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था….!!@
Shubh Ratri Shayari Images
Good Night Shayari in Hindi For Your Partner
निचे दी गई शुभ रात्रि शायरी डाउनलोड कर के आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, वाइफ, हस्बैंड, GF & BF को सोशल मीडिया की मदद से शेयर कर सकते हैं, इन शुभ रात्रि Good Night shayari को पढ़ कर यक़ीनन आपके पार्टनर को बहुत अच्छा लगेगा और आप दोनों का प्यार और स्ट्रोंग (strong) होने लगेगा.
Romantic Good Night Shayari in Hindi
सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं…!!@होठो पे आपके एक हसीन मुस्कान भेज दूं,
आपके सपने में अपनी यादे भेज दूं,
वक़्त हुआ है अप सोने का,
कहो तो एक सुन्दर ख्वाब आपके लिए भेज दूं?
Good night….!!@
Love Good Night Shayari in Hindi
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है कल की सुबह
आपके लिए खुशियाँ लेकर,
Good night….!!@अब रात के पलकें भीग चलें
और चाँद भी है चुप जाने को,
कुछ देर ने शबनम आएगी,
फूलों के पास भुजने को,
तारो के सफ़र पे खो जाओ
आओ सो जाओ
गुड नाईट….!!@अभी तो रात बाकी है, मेरी दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपा है, वो भीगी बात बाकी है,
ज़ल्दी से सो जाना दोस्त, आपकी नींद बाकी है,
सुबह मिलते है कल के शुरुआत बाकी है….
गुड नाईट
शुभ रात्रि शायरी फोटो – Good night images with quote
Good Night Shayari in Hindi | Shubh Ratri Shayari for Brother and Sister
अगर पढाई की वजह से या फिर किसी और वजह से आप अपने भाई बहन से दूर हैं, तो आप उनको शुभ रात्रि शायरी इमेज फेसबुक और व्हाट्सअप के मध्यम से भेज कर उनको अपनी याद दिला सकते हैं. तो चलिए देखते हैं इस कलेक्शन को –
रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.तनहा खुद को कभी मत होने देना,
अपनों को कभी रोने मत देना,
आप बहुत ख़ास हैं हमारे लिए..
इस ख़याल को अपने से कभी जुदा होने मत देना!
हिंदी शुभ रात्रि शायरी | Good Night Shayari in Hindi
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हो आप,
तभी तो मिलने की फ़रियाद नहीं करते!
शुभ रात्रि हिंदी में
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.जो नजरो का हुआ मिलना लब तेरे भी मुस्कुराये थे,
ईश्क के हर जूर्म में मेरे तेरी मोहोब्बत के साये थे,
मेरी हर रात में सजनी तेरी सेजो के साये थे,
रात को ख्वाब में मेरे ख्वाब तेरे मिलने आये थे।
शुभ रात्रि शायरी SMS
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
गुड नाईट शायरी इन हिंदी | Good Night Shayari in Hindi
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये.चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
GOOD NIGHT
शुभ रात्रि लव शायरी | Love Good Night Shayari in Hindi
तेरे चेहर ने कुछ आसा गज़ब ढया है,
कि तेरे हुस से भी चन्द भी शर्म्या है,
मैंग लेटे तूज आम आदमी खडू से,
बराबर वो भी कुछ तेरा गुलम बाज़ार आज है!दिल की नौजुक धडकन को ..
मात्र संम तुमने धडकना सिखा दीया,
जब से मिले हैं तेरा प्यार दिल को,
गम मुझे भी मुस्कुराण सिखा दीया
दोस्तों मेरा आज का ये Good Night Shayari in Hindi का आर्टिकल यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है आपको शुभ रात्रि पर शायरी का आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप इसे अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड अन्य लोगो के साथ शेयर भी करेंगे. अब मै आपके लिए शुभ रात्रि विडियो अपडेट कर रही हूँ, आप चाहे तो उसको डाउनलोड कर के भी शेयर कर सकते हैं.
अगर आपको मेरा आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो मै आपको बता दूं की ज़ल्द ही मै और भी नए गुड नाईट शायरी पर कुछ और नए अपडेट करुँगी, अगर आप चाहे तो मेरा फेसबुक पेज – Usvoicenews like कर सकते हैं ताकि आपको सुचना मिल जाये|
आप चाहे तो good night images hindi me को डाउनलोड कर के भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं| बाय फ्रेंड्स…अपना ध्यान रखे और शुभ रात्रि शायरी को सब के साथ शेयर करे.