window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-B9WXCH37G8'); UP Lok Sabha Election 2024: यूपी लोकसभा चुनाव २०२४
Mon. Dec 23rd, 2024
Advertisement

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी उम्मीदवारों के लिए बड़ी घोषणा, 50 सीटों का चयन – राजनीतिक क्षेत्र में बवाल

By usvoicenews.com Mar 1, 2024 #PM Modi
UP Lok Sabha Election 2024UP Lok Sabha Election 2024

UP Lok Sabha Election 2024: यूपी से इन सीटों पर भाजपा ने नाम फाइनल किए हैं. यूपी की 50 सीटों पर भाजपा ने नाम तय कर लिए हैं. तो 6 सीटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है. बागपत, बरेली, इटावा, कानपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, भदोही में बदलाव संभव है. वाराणसी की बात करें तो PM Modi, वही लखनऊ की बात करें तो राजनाथ सिंह, चंदौली में महेंद्र नाथ पांडे, अमेठी से स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में उतरेंगे. महाराजगंज की बात करें तो पंकज चौधरी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति यह तमाम वह नाम है जो चुनावी मैदान में एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाएंगे.

UP-Lok-Sabha-Election2024 UP Lok Sabha Election 2024: यूपी लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी उम्मीदवारों के लिए बड़ी घोषणा, 50 सीटों का चयन - राजनीतिक क्षेत्र में बवाल
यूपी से बीजेपी उम्मीदवारों पर बड़ी खबर, 50 सीटों पर नाम तय- सूत्र

तो यूपी में सीट शेयरिंग फार्मूला को लेकर आपको जानकारी दे दे. कल 80 सीटों की यहां पर बात है तो आरएलडी (RLD) के पास दो सिटे, बिजनौर और बागपत तो उसके अलावा आपको बता दे ‘अपना दल’ दो सीटे, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज जो फिलहाल सामने आ रही है तस्वीर फार्मूला बनता हुआ है SBSP के पास एक सीट छोड़ी और निषाद पार्टी की अगर बात करें तो वहां पर भी एक सीट संत कबीर नगर जाती हुई नजर आ रही है. बीजेपी के पास 74 सीट रहेंगे.

यूपी में सीट शेयरिंग फार्मूला क्या रहने वाला है, आइए जानते है।

बीजेपी के पास 74 सीट तो बाकी जो दल है जो चार बाकी दल है उनके पास, उनके खाते में कौन सी सीट जाती नजर आ रही है वह जानकारी आपको हम दे रहे हैं.

तो आरएलडी के पास दो सिट वही अपना दल एस के पास दो सीट, एसबीएसपी एक सीट, निषाद पार्टी एक सीट और 74 सीट बीजेपी के पास और कुल मिलाकर यह फार्मूला जो है वह लगभग तय हो चुका है और जैसा कि लगातार हमारे सहयोगी भी बता रहे हैं कि कुछ वह सिट हैं जहां पर जो पहले की उम्मीदवार है वही नजर आएंगे लेकिन कई ऐसे सिट हैं जहां से जो मौजूदा सांसद है उनका पता कर सकता है और नए चेहरे देखने को मिलेंगे.

बात करें प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की वाराणसी से पीएम मोदी चुनावी मैदान में उतरेंगे, वहीं लखनऊ की बात कर ले तो अब देखिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जो है वह भी चुनावी मैदान में उतरेंगे और यूपी के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर यह तमाम नाम आपके सामने है चाहे प्रधानमंत्री हो, चाहे रक्षा मंत्री हो. आप देखिए किस तरह से चंदौली से यहां पर महेंद्र नाथ पांडे नजर आए. वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी, महाराजगंज इलाके है जहां से यह सभी उम्मीदवार एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाएंगे.

Also Read: CUET PG 2024: Exam Date Update | अब आगे क्या करना है? FAQs Answered

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *