Valentine Day Celebration Ideas 2025: Valentine’s day प्यार करने वालो के लिए बहुत खास होता है ! Valentine’s day प्रेम का प्रतिक है Valentine’s day 14 February को मनाया जाता है Couples इस दिन बहुत Special तरीके से मनाते है ! लेकिन Valentine’s day मनाने से पहले भी कुछ खास दिन आते है ! आइये जानते है Valentine’s day से पहले मनाने वाले डे कौन से है और किस तरह से उनको अपने Partner के लिए खास मना सकते है इस बार Valentine’s day 2025 बुधवार को मनाया जायगा !
Happy Rose day-7 February
इस दिन Couples एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते है !
Happy Propose day -8 February
Rose Day के बाद Valentine Week के दूसरे दिन Propose Day मनाया जाता है ! इस दिन Couples एक दूसरे अपने प्यार का इजहार करते है ,इस दिन को अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे खास दिन माना जाता है ,अगर आप किसी से प्यार करते है तो यह दिन आपके लिए बेहद खास है ,
Happy Chocolate Day – 9 February
Propose Day के बाद अगले दिन Chocolate Day मनाया जाता है ,इस दिन अपने Partners को Chocolate देने का रिवाज होता है ,इस दिन कपल् एक दूसरे को उनकी ही पसंद की Chocolate Gift करते है इससे उनके रिश्ते में मिठास होगी !
Happy Teddy day-10 February
Valentine’s day का चौथा दिन teddy day के नाम इ जाना जाता है ! इस दिन प्रेमी /प्रेमिका एक दूसरे को बहुत क्यूट और प्यारे से teddy bear गिफ्ट में देते है टेडी बहुत मुलायम होते है ! जो लड़किओं को बहुत पसंद होते है ! आप कोई गुड़िया ,पांडा कुछ भी टेडी किसी भी साइज का दे सकते है !
Happy Promise Day- 11 February
Valentine’s day का पांचवा दिन promise day के रूप में मनाया जाता है ! इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से वादा करते है ,की जीवन भर उनके साथ रहैंगे और जीने-मरने की कस्मे भी खाते है ! हम एक दूसरे के बिना नहीं रहैंगे !
Happy Hug day -12 February
Valentine’s day का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है !इस दिन couples एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते है वैसे गले लगाने का कोई दिन नहीं होता लेकिन इस दिन का नाम ही हग डे है , तो गले लगाना तो बनता है ! जबpartner एक दूसरे को करते है तो सुख की अनुभूति होती है ! वह पल couples के लिए बहुत खास बन जाता है !
Happy Kiss day -13 February

Valentine’s day से एक दिन पहले kiss day मनाया जाता है,इस दिन प्रेमी जोड़े एक- दूसरे को किस कर अपने प्यार का एहसास कराते है !
Happy Valentine’s Day- 14 February
फरवरी Valentine’s day प्यार करने वालो के लिए बहुत खास होता है ! इस दिन को खास दिन बनाने की कोशिश करते है सभी प्यार करने वालो के लिए 14 February का दिन खास होता है ,सभी couples एक दूसरे को खुश करने के लिए बहुत तरीके अपनाते है!
Valentine’s Day Celebration Ideas 2025 | Gifts for couples
Valentine’s day एक ऐसा दिन है जो प्रेमी /प्रेमिका एक दूसरे से प्यार करते है ! इस दिन को एक दूसरे के लिए celebrate करते है एक दूसरे गुलाब का फूल देते है ! लाल रंग जोकि प्रेम का चिन्ह होता है ! इस दिन एक दूसरे को तोहफेchocolate देते ह जश्न मनाते है ,अगर आप भी 14 February के दिन अपने partner को जिंदगी भर के साथ का वादा कुछr romantic शब्दो के साथ करना चाहते है तो दिल का हाल partner को बयां करने के लिए भेजे Valentine’s day के दिल को छु लेने वालेromantic cots,message , सन्देश greeting cards प्यार भरी शायरी दे सकते है !
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की आपकी partner या आपके partner को क्या पसंद है
हम जानते है अपने पार्टनर कोतरह से खुश रख सकते है !
लड़कों के लिए Valentine’s Day स्पेशल गिफ्ट क्या है?
- Cake – जब आपको कुछ समय ना आ रहा हो तो आप अपने मित्र के लिए केक ले जाएं।
- Watch – आजकल मार्केट में तरह-तरह की स्टाइलिश वॉच मौजूद हैं।
- Dish – उनकी पसंद की डिश आर्डर कर सकते है
- Wallet – वॉलेट पुरुषों की पर्सनैलिटी के हिसाब से आप वॉलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
- Cloths – उनकी पसंद की ब्रांड के कपडे डे सकते है ,।
आइए जानते है Valentine’s day पर अपने partner को क्या दे सकते हैं कुछ gifts
- jewellery Box – लड़की के पास खूब सारी jewelry होती है।
- Photo Frame – वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर को लव फोटो फ्रेम दे सकते हैं। …
- Decoration Gift –
- मिट्टी से बनी कोई मूर्ति मिट्टी से बनी कोई मूर्ति या कोई अन्य चीज गिफ्ट के रूप में पाना या किसी को उपहार में देना बहुत शुभ होता है। …
- चांदी वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी से बनी चीजें उपहार में देना या पाना दोनों ही बहुत शुभ होता है। …
- हाथी का जोड़ा हाथी समृद्धि, साहस और ज्ञान का प्रतीक है। .
- Statement Jewellery –स्टेटमेंट ज्वेलरी, ये आभूषण बड़े ही आकर्षण होते है . ये आभूषण, पहनने वाले की शैली और स्वाद को दिखाते हैं. स्टेटमेंट ज्वेलरी में हार, झुमके, अंगूठियां, कंगन वगैरह शामिल होते हैं.
अपने partner को Valentine’s day पर कैसे wish दे सकते है !
प्रेम ही समाजिक सद्भावना को बढ़ाता है, प्रेम ही हमें मिल-जुलकर रहना सिखाता है।
आपको वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं!मोहब्बत का मतलब फक़्त एक मंज़िल नहीं, मोहब्बत का यक़ीनन सफ़र है सुहाना।
वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं!पवित्रता, ईमानदारी, निस्वार्थ भाव, समझदारी और समर्पण ही प्रेम का आधार बनते हैं।
वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं!प्रेम किसी एक वस्तु या व्यक्ति की उपस्थिति से ही नहीं होता, प्रेम का एक विराट रूप है जो मानव को मानवता सिखाता है।
आपको की हार्दिक शुभकामनाएं!
Valentine’s day पर अपने partner को कैसे Greeting cards देने चाहिए !
Valentine day पर हम अपने partner को greeting cards दे सकते market म बहुत सुंदर सुंदर greeting मिलते है ! लेकिन आप अपने हाथो से बनायंगे तो जपका पार्टनर ज्यादा ख़ुशी होगा Greeting cards आप हार्ट की शेप में भी बना सकते है !जिसमे I Love u लीख सकते है ,
Valentine’s day special places and quotes 2025 for couples
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है !
दिल में बसाई है जो वो आपको सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत हैकुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल अता है ,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक में छुपाऊं अपने दिल को बात ,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार अत है !झुकी झुकी सी नजर बे-करार है की नहीं,
दबा-दबा सा सही में प्यार है की नहीं !आपके साथ हर दिन वैलेंटाइन डे जैसा लगता है
वैलेंटाइन डे की शुभ कामनाये
Special Places for Couples on Valentine’s Day
हर couples अपने इस पल को मनाना चाहता है तो इसको खास बनाने के लिए दिमाग में बहुत कुछ आता है की हमें इस दिन को खास मनाना चाहिए जिसे ये दिन हमारे यादगार हो
Candle Night Dinner – कही बाहर जाकर आप candle night dinner कर सकते है !जिससे आपके partner को बेहद ख़ुशी होगी आप उस वक्त अपने partner से अपने प्यार का इजहार कर सकते है ,आपके लिए वो best moment होगा ,
Restaurant- अगर आप अपने partner के साथ बाहर कही valentine day को special करना चाहते है तो आप कही बाहर जाके सेलिब्रेट कर सकते है ! वह आप कही होटल बुक कर सकते है या कोई अच्छा सा restaurant बुक कर सकते है !
At Home – आप अपने घर पर भी valentine day मना सकते है ! अपने रूम को अच्छे से decorate करके decoration में हम गुलाब के फूल का इस्तेमॉल कर सकते है ! red color के बलून का इस्तेमाल कर सकते है ! कोई नई dish order करे और ड्रेस कोड red color की ही हो
Park- आप कही किसी अच्छे से पार्क में जाकर एक दूसरे के साथ समय बिता सकते है अगर आप एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते है तो आप किसी भीत पार्क में जा सकते है
Other place- आप अपने इस दिन और भी खास बनाना चाहते है तो आप किसी दूसरी जगह भी जा सकते है जिससे आपको और आपके पार्टनर को बहुत ही खास और बहुत भी ाचा एक नया एहसास होगा ,हमारे इंडिया में बहुत जगह घूमने वाली है आप कही पर भी जाके माना सकते है अपने इस पल खास,यादगार बना सकते है !
Related Articles:
Happy Maha Shivratri 2025 Wishes Quotes and images
Best 20 Good Night Shayari in Hindi with images