Sat. Apr 19th, 2025

Chhatrapati shivaji birthday 2025 images: छत्रपति शिवजी का जन्म साहजी के घर हुआ था , जो एक मराठा थे सेनापति थे और बीजापुर सल्तनत थे छत्रपति शिवाजी महाराज जी की माँ का नाम जीजा बाई था , जो एक धर्म प्रयत्न महिला थी ,जिनके कारण उनपे गहरा प्रभाव पड़ाछत्रपति शिवाजी का पहला विवाह 1640 में साईबाई से हुआ छत्रपति शिवाजी महाराज को युद्ध और प्रसाशन का उत्कृष्ट प्रक्षिशण दिया गया था ,जून 1665 में छत्रपति शिवाजी महाराज और राजा जय सिंह प्रथम (औरंगजेब का प्रतिनिधित्व करते हुए) के बीच पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। छत्रपति शिवाजी महाराज ने यह समझकर इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कि मुगलों के साथ युद्ध में उन्हें जन और धन की हानि होगी। इस संधि के अनुसार, कई किले मुगलों को सौंप दिए गए और यह सहमति बनी कि छत्रपति शिवाजी महाराज आगरा में औरंगजेब से मिलेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज अपने बेटे संभाजी को भी भेजने के लिए सहमत हुए।shivaji-maharaj-hd-ztq8tmtmhqu5wa0g Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

तुलजा भवानी उपासक – तुलजापुर एक जगह का नाम है जो की महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित है शिवाजी की कुलदेवी माँ तुलजा देवी है आज भी वह महाराष्ट्र में कुलदेवी के रूप में प्रचलित है ,शिवजी माँ तुलजा देवी के उपासना करते थे ऐसा माना जाता है शिवाजी को माँ न खुद प्रकट होकर तलवार प्रदान की थी जो आज भी लन्दन के संग्राहलय में स्थित है ,

afdc24d910d3a0f194f23957e242a3c1 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

छत्रपति शिवाजी एक बाल साहित्य – शिवाजी को विश्व का पहला साहित्यकार माना जाता है ! इन्होने अपनी 14 साल की उम्र तक बुधभूषण ,नाईकाभेद ,सतसतक ,नखसिखाँ हिंदी में ,आदि ग्रंथो की रचना की जिसके कारन इनको बल साहित्यकार मानते है !इनको सभी भाषाओँ पर पकड़ है ,हिंदी,मराठी,संस्कृत,अंग्रेजी,कन्नड़,आदि भाषा का जैसै उन्होंने तेजी से लेखन चलाई वैसे ही उन्होंने तलवार भी चलाई

mqdefault Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

शिवाजी के दुर्ग किले – शिवाजी के पास लगभग 250 किले थे जब उनकी मरमत करवाई जाती थी तो काफी खर्चा होता तथा ,एक कीलय का नाम सिंहगड दुर्ग था ,जिसे जितने के लिए तना जी को भेजा गया था जब उन्होंने दुर्ग पर अपनी विजय प्राप्त की थी तब उन्होंने वीर गति प्राप्त की

1bf98352c22ff1f202c1646acc6f5c30 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

शिवजी मुस्लिम विरोधी नहीं थे – शिवा जी कोई मुस्लिम विरोधी नहीं थे वो सबका सम्मान करते थे ,उनकी सेना में भी काफी सैनिक मुस्लिम थे शिवा जी के लिए युद्ध करते थे ,उनको बस ओरंगजेब के अत्याचार से नफरत थी, लोगो का शोषण करता था जबरदस्ती मुस्लिम बनता था कलमा पढ़वाता था पंडितो की सीखा काट देता था और धर्म की बहन,बेटिओं की इज्जत से खिलवाड़ करता था,

 

धर्मिक संस्करणों का निर्माण – शिवाजी के अंदर धार्मिक संस्कार थे , क्यूंकि उनकी माता बहुत ही धर्मपरायण स्त्री थी ,उनको बचपन से महाभारत ,रामचरित्र मानस, भगवत गीता आदि साहित्यो को सुनाया करती थी महान पुरषो इ जीवन से परिचित करवाती थी ! अचे बुरे की शिक्षा देती थी , इसी कारणउनमे बहुत ही धार्मिक संस्कार विघमान हुए ,

832a96021d5e1e855065261092ae45e8 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

पत्नी और पुत्र – शिवजी की कई विवाह हुए थे ,एक विवाह 14 मई 1640 में सिसाबाई निंबलकर के साथ लाल महल ,पूनम हुआ था ,उनके पुत्र का नाम संभा जी था शिवाजी का बड़ा पुत्र उत्तराधिकारी बना जनहोने 1680 से 1657 तक राज्य सम्हाला ,संभाजी में अपने पिता की कर्मठता और दृढ़ संकल्प का अभाव था , संभाजी की पत्नी का नाम येशुबाई था संभाजी की मृत्यु 11 मार्च 1689 , को हुई थी ,

 

शिवजी को धोखे से मारा – शिवाजी के बढ़ते प्रताप से आतंकित बीजापुर के साशक आदिलशाह जब शिवाजी को बंदी न बना सका उन्होंने शवाजी के पिता शाजी की गिरफ्तार कर लिया जब ये बात शिवाजी को पता चला तो उनको बहुत गुस्सा आया ,उन्होंने जल्द ही अपने पिताजी को कैद से आजाद करवाया ,

89625696 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images
उसी टाइम बीजापुर के साशक ने शिवाजी को जिन्दा या मरा हुआ पकड़ के लाने को अपने मक्कार सेनापति अफजल खा को कहा उसने भाई चारे का झूठा नाटक किया और उनसे सुलह करनी चाही शिवाजी को अपनी बाँहों में घेरे में लेकर मरना चाहा इससे उसकी सेनाये अपने सेनापति को मारा पाकर वहां से से भाग गए

छत्रपति शिवाजी महाराज का नारा जय भवानी जय शवाजी ‘था. 

छत्रपति शिवाजी की मृत्यु कैसे हुई

शिवाजी की मृत्यु 03 अप्रैल 1680 के दिन उनके रायगढ़ फोर्ट में हो गई थी. उनके निधन को लेकर इतिहासकारों में मतभेद है. कुछ इतिहासकार मानते हैं कि उनकी मृत्यु स्वाभाविक थी, हालांकि कई इतिहासकारों ने लिखा कि उन्हें साजिश के तहत जहर दिया गया था. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई

maxresdefault Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

शिवा जी जयंती की दो तारीखें कौन सी हैं?

छत्रपति शिवाजी जयंती वर्ष में दो बार मनाई जाती है क्योंकि हिंदू कैलेंडर के अनुसार शिवाजी का जन्म फाल्गुन माह के तीसरे दिन हुआ था जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार शिवाजी महाराज की जन्म तिथि 19 फरवरी है। शिवाजी को मराठा साम्राज्य का सबसे महान योद्धा राजा माना जाता है।

इस बार शिवा जी जयंती 2025 फरवरी में 12 तारीख बुधवार को है

Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

HD-wallpaper-shivaji-maharaj-in-flower-background-shivaji-maharaj Chhatrapati shivaji birthday 2025 images
cc3d699dda601d84bfb4fd5b9685fcd4 Chhatrapati shivaji birthday 2025 imagesshivaji-maharaj-jayanti-with-hindi-chhatrapati-shivaji-illustrationsdesigner-template-with-orange-mandala-and-shivaji-maharaj-on-horse-with-flag-in-2EG8WHA Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

celebrating-the-birthday-of-legendary-warrior-king-shivaji-bhosle-a-display-depicts-a-procession-with-shivaji-carried-in-a-palanquin-mumbai-india-2B8AKR2 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

Shivaji-Maharaj-Jayanti-2022-Wishes_teaser Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

b47b942b46d6827a285f1a8aeb3ff8ed Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

 

Coming-soon-shiv-Jayanti Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

shivaji-maharaj-birthday-wishes-in-marathi Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

Chhatrapati Shivaji Birthday 2025 Wishes and quotes

इस देश के खून में वीरता
और जोश हमेशा बना रहे
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

happy-chhatrapati-shivaji-maharaj-2024-jayanti-2024-02-a5d672208ccd24172003d66e5e539a7a Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

हर मराठा पागल है….
भगवे का,
स्वराज का,
शिवाजी राजे का…
जय भवानी… जय शिवाजी
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

shiv-jayanti-wishes-4-2024-02-526cf40203f810fe1c4e670891d8d623 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

जब शिवाजी राजे की,
तलवार चलती है तो,
औरतों का घूंघट और,
ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

 

बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना।
शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।

f67fbf473e4c9858f2d7774fde304b62 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

हिंदुत्व की पहचान शिवाजी,
स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी,
देश का अभिमान शिवाजी,
राष्ट्र की है शान शिवाजी।
शिवाजी महाराज जयंती 2025

इस देश के खून में वीरता
और जोश हमेशा बना रहे
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हर मराठा पागल है….
भगवे का,
स्वराज का,
शिवाजी राजे का…
जय भवानी… जय शिवाजी
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

image511-1708274033 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

जब शिवाजी राजे की,
तलवार चलती है तो,
औरतों का घूंघट और,
ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना।
शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।

images?q=tbn:ANd9GcSD3gAxC-FFRHAubV2QIA9dNwjo6NiC3kF8LQ&s Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

हिंदुत्व की पहचान शिवाजी,
स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी,
देश का अभिमान शिवाजी,
राष्ट्र की है शान शिवाजी।
शिवाजी महाराज जयंती 2025

Shivaji-Jayanti-1 Chhatrapati shivaji birthday 2025 images

शिवाजी की कुछ महत्वपूर्ण बाते

1.  आजादी एक वरदान है, जिसे पाने का अधिकार हर इंसान को होता है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
2. एक विशाल पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है, अगर आपके हौसलें बुलंद है।
3. दुश्मन को कभी कमजोर नही समझना चाहिए और ना ही अत्यधिक ताकतवर समझकर डरना चाहिए।
4. उस व्यक्ति का समय भी अच्छे समय में बदल जाता है जो अपने बुरे वक्त में भी पूरी लगन के साथ अपने कार्यों में लगा रहता है।
5. आत्मबल सामर्थ्य देता है और सामर्थ्य विद्या प्रदान करती है और विद्या स्थिरता प्रदान करती है और स्थिरता विजय की ओर ले जाती है।
6. भले हर किसी के हाथ में तलवार हो, यह इच्छाशक्ति है जो एक सत्ता स्थापित करती है।
7. नारी के सभी अधिकारों में, सबसे महान अधिकार माँ बनने का है।
8. जो धर्म, सत्य, श्रेष्ठता और परमेश्वर के सामने झुकता है। उसका आदर समस्त संसार करता है।
10.कल्याण की सोच रखने वाला, पूरे संसार पर राज कर सकता है।
11.हमें अपना सर कभी नही झुकाना चाहिए, इसे हमेशा ऊंचा रखना चाहिए।
12.जो मनुष्य स्वराज्य और परिवार में से स्वराज्य को चुनता है, वही एक सच्चा नागरिक होता है।
13.एक वीर योद्धा हमेशा विद्वानों के सामने ही झुकता है।
14.मातृभूमि के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देना ही धर्म है, ऐसे धर्म का पालन सिर्फ महान लोग ही करते है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *