Thu. Apr 17th, 2025
Desh Bhakti Kavita in Hindi Lyrics

नमश्कार भारतवासियों, आज मै आप सभी के साथ “Desh Bhakti Kavita in Hindi” शेयर कर रही हूँ.

दोस्तों साल में 2 बार पहला गणतंत्र दिवस पर और दूसरा स्वतन्त्र दिवस पर हमे देश भक्ति सांग सुनने का मन ज़रूर करता है, गणतंत्र दिवस बहुत नजदीक है शायद आपने अभी से ही देशभक्ति कविता के बोल गुनगुनाने लगे हो.

इस लेख में आप जो desh bhakti kavita पढोगे वो सभी Patriotic Poems देशप्रेम की भावना पर आधारित हैं. इनमे से कुछ देश भक्ति गीत को तो आपने अपने स्कूल के दिनों में प्रार्थना सभा में ज़रूर गाया होगा. तो चलिए फिर से उन लम्हों हो याद कर दो बोल गुनगुना लिया जाये-

Top 5 Desh Bhakti Kavita in Hindi – देश भक्ति गीत हिंदी

Desh-Bhakti-Kavita-in-Hindi-Lyrics-1 Top 5 Desh Bhakti Kavita in Hindi - हिंदी भाषा में देश भक्ति गीत

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत की पवित्र भूमि पर देवता भी जन्म लेने को तरसते हैं| धन्य हैं हम लोग जो हमने इस जमीं पर जन्म लिया और हमें गर्व है इस बात पर कि हम सब भारतवासी हैं|

टॉप 5 देश भक्ति गीत इन हिंदी – Desh Bhakti Poem

अपने देश की आन, बान और शान के लिए हम अपने प्राणों को न्यौछावर करने को सदैव तैयार रहते हैं| मेरा देश महान है, मेरा भारत महान है| आइये दोस्तों भारतवासी होने के नाते patriotic poems in hindi को पढ़ते हैं-

Patriotic Hindi Desh Bhakti Poem – National Anthem Lyrics

Himani-97-1 Top 5 Desh Bhakti Kavita in Hindi - हिंदी भाषा में देश भक्ति गीत
Patriotic Hindi Desh Bhakti Poem – National Anthem Lyrics

जन गण मन अधि नायक जय हे!
भारत भाग्य विधाता
पंजाब सिंध गुजरात मराठा,
द्राविण उत्कल बंग।

विंध्य हिमाचल यमुना गंगा,
उच्छल जलधि तरंग
तव शुभ नामे जागे,
तव शुभ आशिष मागे,
गाहे तव जय-गाथा।

जन-गण-मंगलदायक जय हे!
भारत भाग्य विधाता।
जय हे! जय हे! जय हे!
जय जय जय जय हे!

=> रवींद्र नाथ ठाकुर जी द्वारा लिखा गया है.

Hindi Desh Bhakti Kavita – वो भारत देश है मेरा

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा

ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा

अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा

जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा

=> राजेंद्र किशन जी द्वारा लिखा गया है.

Most Popular Hindi Desh Bhakti Poem

Most-Popular-Hindi-Desh-Bhakti-Poem Top 5 Desh Bhakti Kavita in Hindi - हिंदी भाषा में देश भक्ति गीत

सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी
वो गुलसिताँ हमारा।

परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा
वो पासबाँ हमारा।

गोदी में खेलती हैं
जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिनके दम से
रश्क-ए-जिनाँ हमारा।

मज़हब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम वतन है
हिंदुस्तान हमारा।

=> मुहम्मद इक़बाल द्वारा लिखा गया है.

Desh Bhakti Hindi Poem

होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।

हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन।

होगी शांति चारों ओर, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
होगी शांति चारों ओर एक दिन।

नहीं डर किसी का आज एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज एक दिन।

=> गिरिजा कुमार माथुर जी द्वारा लिखा गया है.

आजादी का दीप – special desh prem kavita for girls

Desh-Bhakti-Kavita-in-Hindi Top 5 Desh Bhakti Kavita in Hindi - हिंदी भाषा में देश भक्ति गीत

14 अगस्त की शाम लिखा मैने
क्या आजादी का दीप जलेगा कभी

जो जले थे कभी वो भी बुझ गए
अगर सरकारें करती रहीं मक्कारी
तो न सुधरेगी जनता की बदहाली

ऐसे मे आजादी का दीप जलेगा कभी
कब तक लुटेगी बेटी की आबरु
क्या न मिलेंगी बेटी को आजादी

ऐसे मे आजादी का दीप जलेगा कभी
कब तक रहेगी अब बेरोजगारी
क्या अब न मिटेगी गरीबी कभी
ऐसे मे आजादी का दीप जलेगा कभी

=> राम राज कुशवाहा जी द्वारा लिखा गया है.

लीजिये दोस्तों मेरा top 5 desh bhakti kavita का ये लेख तो अब यही पर समाप्त हो रहा है. आप ये सभी Desh Bhakti Poems in Hindi फेसबुक ट्विटर पर शेयर करें और अपने बच्चों, सगे सम्बन्धियों को भी पढ़ायें|

इन्हें भी पढ़े –

  1. Indian National Anthem Lyrics in Hindi – भारतीय राष्ट्रीय गान लिरिक्स
  2. 20+ Whatsapp Attitude Status in Hindi – व्हाट्सअप एटीट्यूड स्टेटस

दोस्तों अगर आपको मेरा ये desh bhakti kavita का कलेक्शन अच्छा लगा हो, और अगर आप मेरे आने वाले पोस्ट जैसे की देश भक्ति पर शायरी के अपडेट लेना चाहते हैं तो आप मेरा फेसबुक पेज – शिखा भट्ट भी लाइक कर सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *